A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास है सचिन तेंदुलकर के 21 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

IND vs AUS : बतौर कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास है सचिन तेंदुलकर के 21 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका

मेलबर्न के इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में बतौर कप्तान शतक जमाया था। इस मैदान पर बतौर भारतीय कप्तान ऐसा कारनामा करने वाले सचिन एकमात्र कप्तान है।

IND vs AUS: As captain Ajinkya Rahane has a chance to break Sachin Tendulkar's 21 year old record - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: As captain Ajinkya Rahane has a chance to break Sachin Tendulkar's 21 year old record 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों के लाजवाब प्रदर्शन से टीम इंडिया ने मेजबानों पर शिकंजा कस लिया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 195 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं। क्रीज पर शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : मोहम्मद सिराज के डेब्यू पर उनके भाई दी प्रतिक्रिया, पिता के बारे में बोलते हुए कह दी यह बात

विराट कोहली की गौरमौजूदगी इस टेस्ट मैच में कप्तानी का जिम्मा अजिंक्य रहाणे ने उठाया है। रहाणे के पास सचिन तेंदुलकर के 21 साल पुराने एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने का बेहतरीन मौका है।

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : डेब्यू मैच में गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद सिराज के हाथों में हो रही थी खुजली, खुद बताई पूरी कहानी

मेलबर्न के इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में बतौर कप्तान शतक जमाया था। इस मैदान पर बतौर भारतीय कप्तान ऐसा कारनामा करने वाले सचिन एकमात्र कप्तान है। अगर रहाणे इस मैदान पर शतक लगा देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। सचिन ने 21 साल पहले इस मैदान पर 116 रन की पारी खेली थी। अगर रहाणे 116 रन से अधिक बना लेंगे तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर बतौर भारतीय कप्तान एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।

भारतीय कप्तानों द्वारा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेली गई सर्वाधिक पारी

Player Span Mat Inns Runs HS Ave BF SR 100 50
SR Tendulkar 1999-1999 1 2 168 116 84 313 53.67 1 1
MAK Pataudi 1967-1968 1 2 160 85 80 351 45.58 0 2
V Kohli 2018-2018 1 2 82 82 41 208 39.42 0 1
SC Ganguly 2003-2003 1 2 110 73 55 188 58.51 0 1
SM Gavaskar 1981-1981 1 2 80 70 40 250 32 0 1
N Kapil Dev 1985-1985 1 1 55 55 55 76 72.36 0 1

 

ये भी पढ़ें - शिखर धवन की कप्तानी में दिल्ली से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलेंगे इशांत शर्मा

बात मैच की करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।

बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहले ही ओवर में स्टार्क ने मयंक अग्रवाल के रूप में झटका दिया। ओवर की आखिरी गेंद पर स्टार्क ने मयंक को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 27 और चेतेश्वर पुजारा 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Latest Cricket News