A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : अजीत अगरकर ने माना शुभमन गिल को पहले ही मिलना चाहिए था मौका

Ind vs Aus : अजीत अगरकर ने माना शुभमन गिल को पहले ही मिलना चाहिए था मौका

गिल ने शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में डेब्यू किया। 

Ind vs Aus, Ajit Agarkar, Shubman Gill- India TV Hindi Image Source : PTI Shubman Gill

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने कहा है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को करीब दो साल पहले ही टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल जाना चाहिए था। गिल ने शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच से क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में डेब्यू किया। उन्होंने 38 गेंदों पर नाबाद 28 रनों की पारी खेलते हुए पहले दिन एक विकेट पर 36 रनों तक पहुंचा दिया।

अगरकर ने एक टीवी चैनल से कहा, "उन्हें (शुभमन गिल) को पहले ही मौका मिल जाना चाहिए था। वह बस तैयार रहते हैं। आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि उनमें संभावनाएं है।"

गिल ने अपनी पारी में शानदार प्रदर्शन किया है और चेतेश्वर पुजारा के साथ अच्छी साझेदारी की है।

अगरकर ने कहा, " इतने कम समय में यह आसान नहीं हो सकता, लेकिन हर उस गेंद के साथ, जोकि उन्होंने खेली है, उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। हां, उन्हें एक मौका मिला है, उन्हें किस्मत का भी थोड़ा साथ मिला है, जिसकी आपको कई बार जरूरत है। उम्मीद है कि वह आगे बढ़ सकते हैं।"

Latest Cricket News