A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS 3rd ODI : शिखर धवन का बायां कंधा चोटिल, मैदान से गए बाहर

IND vs AUS 3rd ODI : शिखर धवन का बायां कंधा चोटिल, मैदान से गए बाहर

ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और उन्होंने आरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगायी जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। 

IND vs AUS 3rd ODI, Shikhar Dhawan- India TV Hindi Image Source : AP IND vs AUS 3rd ODI Shikhar Dhawan Shoulder Injury India vs Australia live Match

बेंगलुरु। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबले के दौरान कंधे में चोट लगने के कारण मैदान के बाहर जाना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और उन्होंने आरोन फिंच के शॉट को रोकने के लिए छलांग लगायी जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। 

ऐसा इस सीरीज में पहली बार नहीं है जब धवन चोटिल हुए हो। इस सीरीज के दूसरे मैच में जब धवन बल्लेबाजी कर रहे थे तब पैट कमिंस की एक गेंद उनकी पसली में जा लगी थी। हालांकि धवन ने उसके बाद भी बल्लेबाजी करना जारी रखा था और 96 रन की शानदार पारी खेली थी।

बल्लेबाजी के बाद वो थोड़ असहज नजर आए इस वजह से वो दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण करने मैदान पर नहीं उतर पाए। अब दोबारा उनका चोटिल होना भारत के लिए समस्या बढ़ा सकता है।

उल्लेखनीय है, यह श्रृंखला 1-1 से बाराबर चल रही है। यह तीसरा और निर्णायक मुकाबला बेंगलौर में खेला जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है।

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News