A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS 2nd Test : बिखरी टीम के साथ सीरीज में वापसी करने पर होंगी कप्तान रहाणे की नजरें

IND vs AUS 2nd Test : बिखरी टीम के साथ सीरीज में वापसी करने पर होंगी कप्तान रहाणे की नजरें

भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में वो शुरुआत तो नहीं मिली थी जिसकी उम्मीद थी। बेशक सिर्फ एक घंटा खराब रहा था लेकिन इस एक घंटे ने भारत को सीरीज में 0-1 से पीछे कर दिया।

IND vs AUS 2nd Test: Captain Ajinkya Rahane eyes will be on returning to series with scattered team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS 2nd Test: Captain Ajinkya Rahane eyes will be on returning to series with scattered team

मेलबर्न। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में वो शुरुआत तो नहीं मिली थी जिसकी उम्मीद थी। बेशक सिर्फ एक घंटा खराब रहा था लेकिन इस एक घंटे ने भारत को सीरीज में 0-1 से पीछे कर दिया और अब कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर दूसरा टेस्ट मैच खेलेगा और उसका लक्ष्य यह मैच जीतते हुए सीरीज में वापसी होगा। यह वही मैदान है जहां भारत ने 2018-19 में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाया था। इस मैदान पर भारत अपने पिछले दो मैच हारा नहीं है।

इस बार चुनौती काफी बड़ी है सिर्फ इसलिए नहीं कि भारत को पहले टेस्ट मैच मे आठ विकेट से हार मिली है और वह दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ढेर हो गई थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में न्यूनतम स्कोर है, इसलिए भी क्योंकि टीम में वो चार खिलाड़ी नहीं है जिन्होंने 2018 में टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच जिताया था।

ये भी पढ़ें - Ind vs Aus : रहाणे ने बताया प्लान, कैसे गेंदबाज दिलाएंगे बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत

कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट चुके हैं। रोहित शर्मा क्वारंटीन हैं और इसलिए खेल नहीं सकते। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी चोट के कारण बाहर हैं।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पास अपना फुल स्ट्रैंग्थ गेंदबाजी आक्रमण है और स्टीव स्मिथ के आने से उसकी बल्लेबाजी भी मजबूत हो गई है। स्मिथ पिछली सीरीज में बॉल टेम्परिंग के कारण लगे प्रतिबंध के चलते बाहर थे।

भारत ने अपनी अंतिम-11 का ऐलान शुक्रवार को ही कर दिया है और एक संतुलित टीम चुनी है। टीम में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है जो अनफिट होने के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। जडेजा के आने से टीम को पांचवें गेंदबाज और सातवें-आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी मिला।

ये भी पढ़े - कप्तान कोहली को रनआउट कराने से दुखी थे रहाणे, ड्रेसिंग रूम में ऐसे मांगी थी माफ़ी 

सलमी जोड़ी में बदलाव देखा जाएगा। पृथ्वी शॉ के स्थान पर शुभमन गिल को पदार्पण का मौका मिला है। शॉ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में सिर्फ चार ही बना पाए थे। गिल एक आक्रामक सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभ्यास मैच में अर्धशतक भी जमाए थे।

शमी की जगह टीम प्रबंधन ने मोहम्मद सिराज को मौका दिया है। सिराज भी पदार्पण करेंगे।

मैच की पूर्व संध्या पर रहाणे ने अपने रोल और भारत के एमसीजी में रिकार्ड पर बात की।

रहाणे ने कहा, "भारत की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात है, लेकिन फोकस मेरे पर नहीं टीम पर होगा।"

ये भी पढ़े - इंजमाम उल हक ने माना, आमिर के अचानक संन्यास से पाक क्रिकेट की छवि हुई धूमिल 

उन्होंने कहा, "एमसीजी में हमारा रिकार्ड शानदार है, लेकिन हमारे लिए जरूरी है कि हम कल शुरुआत अच्छी करें। 2018 और 2014 में हमारा रिकार्ड इस मैदान पर शानदार था, लेकिन यह इसी पल में रहने और स्थिति के हिसाब से खेलने की बात है।"

उन्होंने कहा, "2018 में विकेट थोड़ी अलग थी लेकिन जब 2014 में हम यहां खेले या दूसरी टीमें भी वहां खेलीं तो यह अच्छी विकेट थी। यह विकेट अच्छी खेली। कल अलग होगा। हम नहीं जानते। हमें देखना होगा और जल्दी से जल्दी तालमेल बिठाना होगा।"

भारत ने 2018 में आस्ट्रेलिया को इस मैदान पर 137 रनों से हराया था। 2014 में मौजूदा टीम के चार खिलाड़ियों ने इस मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था। उस मैच में रहाणे और कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया था और मैच ड्रॉ कराया था। रहाणे ने पहली पारी में 147 और दूसरी पारी में 48 रन बनाए थे।

आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा था कि भारत कोहली और शमी के बिना कमजोर होगी।

ये भी पढ़े - Ind vs Aus : रहाणे ने बताया, कैसे एक घंटे में भारत हार गया था एडिलेड टेस्ट मैच 

वहीं रहाणे ने कहा कि टीम इस समय खेल पर ध्यान दे रही माइंड गेम्स पर नहीं।

आस्ट्रेलिया ने अभी तक अपनी अंतिम-11 का ऐलान नहीं किया है लेकिन कोच ने ऐसे संकेत दिए थे कि टीम बिना बदलाव के उतर सकती है।

इस मैच का भारत में सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से सोनी सिक्स, सोनी टेन1 और सोनी टेन3 चैनलों पर किया जाएगा। भारत में इस मैच का प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी के कुछ क्षेत्रीय भाषाओं में भी हो रहा है।

टीमें :

भारत की अंतिम-11 : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

आस्ट्रेलियाई टीम (सम्भावित) : टिम पेन (कप्तान), जोए बर्न्‍स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्क हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशैन, नाथन लॉयन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिसेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।

Latest Cricket News