A
Hindi News खेल क्रिकेट सीरीज बराबर करने के बाद विराट कोहली ने धोनी की शान में पढ़े कसीदे, दे दिए ये 3 बड़े बयान

सीरीज बराबर करने के बाद विराट कोहली ने धोनी की शान में पढ़े कसीदे, दे दिए ये 3 बड़े बयान

कोहली ने 112 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 104 रन बनाये।

<p>भारतीय क्रिकेट टीम</p>- India TV Hindi भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 299 रनों की चुनौती रखी थी। भारतीय टीम इस लक्ष्य को चार गेंद रहते हुए चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस शानदार जीत के बाद विराट ने अपनी पूरी टीम की तारीफ करते हुए कहा कि सीरीज में बराबरी हासिल करने पर वो बहुत खुश हैं और श्रेय पूरी टीम को जाता है।

स्लॉग ओवरों में भुवनेश्वर की जबरदस्त गेंदबाजी
विराट ने टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि,''आखिरी समय में हमने ऑस्ट्रेलिया को रोक कर रखा। ग्लेन मैक्सवेल और शॉन मार्श, दोनों को लगातार दो गेंदों में आउट किया। नहीं हम अभी 330 रन चेज कर रहे होते। भुवनेश्वर ने स्लॉग ओवर्स में ना सिर्फ कसी हुई गेंदबाजी बल्कि अहम विकेट भी चटकाए। 5 गेंदबाजों के साथ आप जब खेलते हैं और पांचों गेंदबाज अपना करके दे तो एक कप्तान के लिए इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। 

टीम की जीत में योगदान देना अहम
भले ही धोनी ने आखिरी समय में मैच बचाया लेकिन इस गेम के असली हीरो कप्तान कोहली हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 112 गेंदों का सामना किया और पांच चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान कोहली ने अपनी शतकीय पारी के बारे में कहा कि,''जब भी बोर्ड पर बड़ा टारगेट होता है मैं चीजों को सिंपल रखने की कोशिश करता हूं। सोच समझ कर रिस्क लेना पड़ता है। उम्मीद करता हूं कि आगे भी टीम की जरूरत के समय इस तरह की पारियां खेलूंगा।''

धोनी के कायल हुए विराट
इस मुकाबले में 55 रन बनाकर नाबाद रहने वाले धोनी की शान में कोहली ने कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा,''आज का दिन धोनी के नाम रहा। धोनी ही बता सकते हैं कि ऐसे समय में उनके दिमाग में क्या चलता है। वो गेम को अच्छे से पढ़ते हैं और उसके मुताबिक अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब रहते हैं। धोनी की इस पारी को देखकर कहा जा सकता है कि क्यों वो इस टीम अहम हिस्सा हैं। आखिरी ओवरों में दिनेश ने भी उनका जिस तरह से साथ निभाया वो काबिले तारीफ है। आज ही रात हम लोगों के लिए बेहद खास है।''

Latest Cricket News