बेंगलोर: शिखर धवन आज टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन लंच के पहले शतक लगाने वाले भारत के पहले और दुनियां छठे बल्लेबाज़ बन गए. अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ आज यहां टेस्ट के पहले दिन ओपनर शिखर धवन ने राशिद ख़ान की बॉल पर चौका लगाकर ये कीर्तिमान स्थापित किया. धवन के करियर का यह सातवां टेस्ट शतक है.
धवन लंच के समय 91 गेंदो पर 104 रन बनाकर नाबाद थे. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और तीन छक्के लगाए. धवन के पहले ऑस्ट्रेलिया के वीटी ट्रंपर (103 नाबाद) ने 1902 में, ऑस्ट्रेलिया के ही सीजी मैक्कार्टनी (112 नाबाद) ने 1926 में, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन (105 नाबाद) ने 1930 में, पाकिस्तान के माजिद ख़ान (108 नाबाद) ने 1976-77 में ऑस्ट्रेलिया के डेविज वॉर्नर (100 नाबाद) ने 2016-17 में टेस्ट के पहले दिन लंच के पहले शतक लगाया था.
Latest Cricket News