भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 24 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। शॉ ने अपनी इस पारी में कुल 9 चौके लगाए। इस पारी के दौरान पृथ्वी शॉ एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे।
दरअसल, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन श्रीलंका के 262 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरे थे कि 5वें ओवर की आखिरी गेंद पृथ्वी शॉ के हेल्मेट पर लगी। गेंद लगते ही शॉ के हेल्मेट के पीछे के भाग की पैडिंग अलग होकर मैदान पर गिर गई।
इसके तुरंत बाद फ़िज़ियो शॉ की चोट को चेक करने मैदान आए और मैच कुछ देर तक मैच रुका रहा। गनीमत ये रही कि शॉ को कोई गंभीर चोट नहीं लगी और मैच एक बार फिर से शुरु कर दिया गया। हालांकि इसके कुछ देर बाद ही शॉ कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।
Latest Cricket News