A
Hindi News खेल क्रिकेट IND v NZ : 'हमें अपने पांव जमीन पर रखने होंगे', सीरीज जीतने के बाद बोले कोच द्रविड़

IND v NZ : 'हमें अपने पांव जमीन पर रखने होंगे', सीरीज जीतने के बाद बोले कोच द्रविड़

भारतीय कोच राहुल द्रविड़ अपनी नयी भूमिका में शानदार शुरुआत करने पर रविवार को यहां खुशी जतायी लेकिन साथ ही खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह भी दी। 

<p>IND v NZ : 'हमें अपने पांव...- India TV Hindi Image Source : GETTY IND v NZ : 'हमें अपने पांव जमीन पर रखने होंगे', सीरीज जीतने के बाद बोले कोच द्रविड़

कोलकाता। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ अपनी नयी भूमिका में शानदार शुरुआत करने पर रविवार को यहां खुशी जतायी लेकिन साथ ही खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह भी दी। भारत ने रविवार को तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 73 रन से जीत दर्ज करके तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। द्रविड़ ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह वास्तव में बहुत अच्छी श्रृंखला रही। प्रत्येक ने श्रृंखला के शुरू से अच्छा योगदान दिया। शानदार शुरुआत करके अच्छा लग रहा है लेकिन हम यथार्थवादी हैं और हमें अपने पांव जमीन पर रखने की जरूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड के लिये विश्व कप फाइनल के बाद छह दिन के अंदर तीन मैच खेलना आसान नहीं था। हमें अपने पांव जमीन पर रखकर नयी सीख लेकर आगे बढ़ना होगा।’’ द्रविड़ युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश दिखे जिन्होंने टीम में कई विकल्प मुहैया करा दिये हैं।

भारतीय कोच ने कहा, ‘‘यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कुछ युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमने उन खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने पिछले कुछ महीनों में अधिक क्रिकेट नहीं खेली थी। यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि हमारे पास अच्छे विकल्प हैं।’’ 

Latest Cricket News