इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे 5वें T20I मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ये 5 मैचों की T20I सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला है क्योंकि सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें बराबरी पर चल रही है।
इस मुकाबले के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल की जगह टी नटराजन को जगह दी है। ऐसे में कप्तान विराट कोहली साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में उतरेंगे। ये 8वीं बार होगा जब कोहली बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले भारतीय कप्तान T20I क्रिकेट में 7 बार बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान पर उतर चुके हैं और 28.28 के औसत व 146.66 के स्ट्राईक रेट से 198 रन बना चुके हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली आईपीएल में 18 बार सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 37.2 की औसत और 142.3 के स्ट्राईक रेट से 595 रन निकले जिसमें 3 शतक भी शामिल हैें।
Latest Cricket News