इंग्लैंड के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ दिया। राहुल ने 108 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। राहुल के वनडे करियर का ये 5वां शतक है जबकि इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से निकला पहला शतक है। पिछली 13 वनडे पारियों में केएल राहुल के बल्ले से निकला ये 8वां 50+ स्कोर है।
शोएब अख्तर ने माना, टीम इंडिया के लिए प्रसिद्ध 'कृष्णा' नहीं बल्कि है 'करिश्मा
इस शतक के साथ ही केएल राहुल भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 1500 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने कोहली को पीछे छोड़ते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया। राहुल ने 36 पारियों में 1500 वनडे रन पूरे किए जबकि कोहली को इतने ही रन बनाने के लिए 38 पारियों का समय लगा था।
यही नहीं, केएल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 अलग-अलग नंबर पर खेलते हुए शतक जड़ने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। राहुल से पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन, राहुल द्रविड़, अजय जडेजा और एमएस धोनी ये कमाल कर चुके हैं।
Latest Cricket News