चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनियल लॉरेंस को 64 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लॉरेंस 26वें ओवर में एलबीडब्लू आउट होकर बिना खाता पवेलियन लौट गए। इस तरह बुमराह घरेलू सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट विकेट हासिल करने में सफल रहे।
IND vs ENG : भारत को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट मैच से बाहर हुआ ये गेंदबाज
वैसे तो बुमराह के करियर का ये 18वां टेस्ट मैच है लेकिन भारत में बुमराह अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे है। इसी के साथ बुमराह ने विदेशों में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट खेलने का दिलचस्प रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
इससे पहले यह रिकार्ड पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेश में खेले और फिर जाकर उन्हें भारतीय सरजमीं पर खेलने का मौका मिला।
IND vs ENG : चेन्नई के मैदान में उतरते ही ऐसा करने वाले एकलौते भारतीय गेंदबाज बने बुमराह
गौरतलब है कि बुमराह ने 5 जनवरी 2018 को न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। बुमराह अभी तक 17 टेस्ट मैचों में 21.59 के औसत से कुल 79 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान एक पारी में 27 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है।
Latest Cricket News