राजकोट| भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा शुक्रवार को सबसे तेजी से 7000 वनडे रन बनाने वाले ओपनर बन गए हैं। रोहित ने सचिन तेंदुलकर और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के साथ यहां खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 42 रन बनाए और इसी दौरान उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया।
रोहित ने 137वीं पारी में बतौर ओपनर 7 हजार रन पूरे किए। हाशिम अमला ने ये मुकाम वनडे की 147वीं पारी में हासिल किया था। इस मामलें में भारत के सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं जिन्होंने 160वीं पारी में सलामी बल्लेबाज के तौर पर ये बड़ी उपलब्धि हासिल की थी।
रोहित 7000 वनडे रन बनाने वाले चौथे भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। इससे पहले सचिन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। भारत के लिए तीनो फॉर्मेट मे ओपनिंग करने वाले रोहित अब बेंगलुरू में होने वाले तीसरे तथा अंतिम मुकाबले में अपने करियर में 9 हजार रन पूरे करेंगे। इसके लिए रोहित को चार रनों की जरूरत है।
Latest Cricket News