साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में इस खिलाड़ी पर होगी सबकी नजरें
गिल के अलावा पैर के अंगूठे की चोट से उबरने वाले आलराउंडर विजय शंकर पर भी चयनकर्ताओं की नजरें होंगी।
तिरूवनंतपुरम। भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच गुरुवार से यहां शुरू हो रही पांच अनौपचारिक एकदिवसीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला में नजरें शुभमन गिल पर टिकी होंगी।
हाल के समय में अच्छी फार्म में चल रहे गिल ने भारत ए के साथ कैरेबियाई दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन सीनियर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने से चूक गए। गिल अब दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे।
इस साल न्यूजीलैंड में दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पंजाब के दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल कैरेबियाई दौरे की फार्म आगामी श्रृंखला में भी बरकरार रखते हुए चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।
गिल के अलावा पैर के अंगूठे की चोट से उबरने वाले आलराउंडर विजय शंकर पर भी चयनकर्ताओं की नजरें होंगी। शंकर को इस चोट के कारण इंग्लैंड में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बीच से स्वदेश लौटना पड़ा था और हाल में तमिलनाडु प्रीमियर लीग के साथ उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत की सीमित ओवरों की सीनियर टीम में वापसी करने वाले मनीष पांडे पहले तीन मैचों में टीम की अगुआई करेंगे जबकि अंतिम दो मैचों में यह भूमिका श्रेयस अय्यर निभाएंगे। पांडे बड़ी पारियां खेलकर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे क्योंकि सीनियर टीम के मध्यक्रम में स्थायी जगह बनाने को लेकर संघर्ष अब भी जारी है।
टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जो वेस्टइंडीज में सीमित ओवरों की सीनियर टीम के सदस्य थे। यह श्रृंखला लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी लय वापस हासिल करने का मौका देगी। कैरेबियाई दौरे पर टी20 श्रृंखला में गेंद और बल्ले दोनों से प्रभावित करने वाले कृणाल पंड्या के अलावा इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़ और नितीश राणा जैसे युवा प्रतिभावान खिलाड़ी भी अपनी छाप छोड़ने का प्रयास करेंगे।
भारत ए के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई खलील अहमद और दीपक चाहर करेंगे।
दक्षिण अफ्रीका ए की कमान अनुभवी तेंबा बावुमा के हाथों में है। सीनियर टीम के दौरे से पहले यह श्रृंखला उन्हें यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने का मौका देगी। टीम को बावुमा से काफी उम्मीदें होंगी जिन्हें 36 टेस्ट और दो वनडे खेलने का अनुभव है।
टीमें इस प्रकार हैं:-
भारत ए- मनीष पांडे (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, इशान किशन, विजय शंकर, शिवम दूबे, कृणाल पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद और नितीश राणा।
दक्षिण अफ्रीका ए- तेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीत्जके, काइल वैरिन, जूनियर डाला, थ्युनिस डि ब्रुइन, ब्योर्न फोर्टुइन, ब्यूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, जेनमैन मालन, मार्को जेनसन, एनरिच नोर्तजे, सिनेथेंबा क्युशिले और लूथो सिपामला।