A
Hindi News खेल क्रिकेट पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कबड्डी लीग में गाएंगे राष्ट्रगान

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कबड्डी लीग में गाएंगे राष्ट्रगान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दूसरे प्रो कबड्डी लीग के कोलकाता चरण के शुरू होने से पहले अपनी आवाज में राष्ट्रगान गायेंगे।       प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सत्र

कबड्डी लीग में...- India TV Hindi कबड्डी लीग में गांगुली गाएंगे राष्ट्रगान

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दूसरे प्रो कबड्डी लीग के कोलकाता चरण के शुरू होने से पहले अपनी आवाज में राष्ट्रगान गायेंगे।
     
प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सत्र 18 जुलाई से मुंबई में शुरू हुआ था इसमें प्रत्येक आठ फ्रेंचाइजी टीमों के शहर में अलग-अलग चरणों में मैच खेले जाते हैं। कोलकाता चरण के मैच बुधवार से खेले जायेंगे जिसका उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने मुंबई चरण के शुरू होने से पहले अपनी आवाज में राष्ट्रगान गाया था।
    
बंगाल वॉरियर्स फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा कि प्रत्येक स्थल पर शहर की कोई बड़ी हस्ती राष्ट्रगान गाकर संबंधित फ्रेंचाइजी के शुरुआती चरण का उद्घाटन करेगी। यहां गांगुली को यह सम्मान मिलेगा।
     
बंगाल के कोच राज नारायण शर्मा ने कहा, ‘‘हम अपने घरेलू चरण में ज्यादा से ज्यादा अंक अर्जित करने का प्रयास करेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।’’ बंगाल वॉरियर्स घरेलू चरण के अपने पहले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स से भिड़ेगा जहां जयपुर टीम के मालिक अभिषेक बच्चन भी मैच के दौरान मौजूद रहेंगे।

Latest Cricket News