A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित, धवन, कोहली, रायुडू और धोनी ने मिलकर बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे भारत के इतिहास में कोई ना बना सका!

रोहित, धवन, कोहली, रायुडू और धोनी ने मिलकर बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसे भारत के इतिहास में कोई ना बना सका!

भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी कर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे भारत के वनडे क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई और नहीं बना पाया।

Bharat Banam New Zealand- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Bharat Banam New Zealand

बल्लेबाजों के कमाल के बाद गेंदबाजों के धमाल से भारत ने शनिवार को यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। भारतीय बल्लेबाजों ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी कर एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जिसे भारत के वनडे क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई और नहीं बना पाया।

जी हां, यह रिकॉर्ड है भारत के टॉप पांच बल्लेबाजों द्वारा एक ही मैच में 40 या उससे अधिक रन बनाने का। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 87, शिखर धवन ने 66, विराट कोहली ने 43, अंबाति रायुडू ने 47 और धोनी ने नाबाद 48 रन बनाए। 

इसी के साथ वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा 10वीं बार हुआ है जब किसी टीम के उप्री क्रम के पांचों बल्लेबाजों ने 40 से अधिक रन बनाए हो।

भारत ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर मेजबान न्यूजीलैंड को 325 रनों का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कुलदीप यादव (45 रन पर चार विकेट), भुवनेश्वर कुमार (42 रन पर दो विकेट) और युजवेंद्र चहल (52 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 40.2 ओवर में 234 रन पर ढेर हो गई। केदार जाधव (35 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद शमी (43 रन पर एक विकेट) ने भी एक-एक विकेट चटकाया। 

न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। टीम के शीर्ष छह में शामिल सभी बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डग ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 57 रन बनाए।  

Latest Cricket News