A
Hindi News खेल क्रिकेट इमरान खान के हस्तक्षेप के कारण नहीं बढ़ पाया था आर्थर का कार्यकाल

इमरान खान के हस्तक्षेप के कारण नहीं बढ़ पाया था आर्थर का कार्यकाल

सूत्रों के अनुसार पीसीबी प्रमुख एहसान मनि ने इस विषय पर इमरान से बात की थी और इस पूर्व कप्तान की स्पष्ट राय थी कि विश्व कप के बाद नया कोचिंग स्टाफ रखना होगा। इमरान पीसीबी के संरक्षक भी हैं। 

इमरान खान- India TV Hindi इमरान खान

कराची। पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर को क्रिकेटरों के एक प्रभावशाली समूह ने विश्व कप के बाद अगले दो साल बने रहने का आश्वासन दिया था लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ाने से इन्कार कर दिया था।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट समिति के प्रभावशाली सदस्य और बोर्ड के कुछ अन्य सदस्यों ने आर्थर को आश्वासन दिया था कि पाकिस्तान के विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने के बावजूद उनका कार्यकाल बढ़ाया जाएगा।

सूत्रों ने कहा,‘‘इन आश्वासनों के बाद आर्थर काफी आश्वस्त थे और इसलिए वह लाहौर आये थे और उन्होंने कार्यकाल बढ़ाये जाने की संभावना के चलते वहां कुछ दिन बिताये थे लेकिन जब पीसीबी ने उन्हें और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों को बहाल नहीं करने का फैसला किया तो वह भी हैरान और निराश थे।’’

सूत्रों के अनुसार पीसीबी प्रमुख एहसान मनि ने इस विषय पर इमरान से बात की थी और इस पूर्व कप्तान की स्पष्ट राय थी कि विश्व कप के बाद नया कोचिंग स्टाफ रखना होगा। इमरान पीसीबी के संरक्षक भी हैं। 

Latest Cricket News