सेंचुरियन: चायकाल के पहले जसप्रीत बूमराह ने तब साउथ अफ़्रीकी ख़ेमें में हलचल मचा दी जब मार्करम और हाशिम आमला को उन्होंने तीन के स्कोर पर वापस पवैलियन भेज दिया. उस समय मेजबान का बढ़त मिलाकर कुल स्कोर 31 था. बूमराह पूरी तरह फ़ार्म में दिख रहे थे और लग रहा था कि वह और विकेट लेंगे. उन्हें खेलना डिविलियर्स और एल्गर के लिए मुश्किल हो रहा था लेकिन दोनों ने पारी संभाली. दोनों ने मिलकर स्कोर 60 के क़रीब पहुंचाया तभी बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा.
बारिश रुकने के बाद जब मैच शुरु हुआ तो 25वें ओवर में बूमराह की एक गेंद गुडलेंथ से अचानक उछली और बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेट कीपर और पहली स्लिप के बीच से सीमा रेखा के पार चली गई. हैरानी की बात ये है कि न तो पार्थिव पटेल और न ही पुजारा ने कैच पकड़ने की कोशिश की. पार्थिव पहले अपने बाएं तरफ बढ़े फिर रुक कर पुजारा की तरफ देखने लगे हालंकि ये उनका कैच था. विकेट कीपर तभी वो कैच स्लिप के फ़ील्डरों के लिए छोड़ता है जब गेंद उसकी पहुंच से एकदम बाहर हो.
ज़ाहिर है कैच छोड़े जाने से बूमराह तो नाराज़ थे ही कप्तान कोहली की भी झुंझलाहट साफ़ नजर आई. अगर ये कैच पकड़ लिया जाता तो साउथ अफ़्रीका पूरी तरह बैकफुट पर आ जाती. उस समय एल्गर 33 रन पर खेल रहे थे.
Latest Cricket News