A
Hindi News खेल क्रिकेट अगर टीम इंडिया नहीं आई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो हमे होगी काफी निराशा - मार्नस लाबुशेन

अगर टीम इंडिया नहीं आई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तो हमे होगी काफी निराशा - मार्नस लाबुशेन

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो यह उनके और उनकी टीम के लिए ‘काफी निराशाजनक’ होगा।

Marnus Labuschagne- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Marnus Labuschagne

सिडनी| इस साल के अंत में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। ऐसे में कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने कहा कि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं करती है तो यह उनके और उनकी टीम के लिए ‘काफी निराशाजनक’ होगा। भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अक्टूबर में टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी इस दौरे को लेकर स्थिति साफ नहीं है। इस महामारी पर नियंत्रण पाने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है जिससे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत में फिलहाल यात्रा प्रतिबंध लागू है।

लाबुशेन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा, ‘‘ इसका मतलब यह होगा कि हम क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे जो मेरे लिये, टीम के लिए और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी हानिकारक होगा।’’

ये भी पढ़ें - लिमिटेड ओवर्स में केएल राहुल को पंत से बेहतर विकेटकीपर मानते हैं दीप दासगुप्ता

भारतीय दौरे के बीच में 18 अक्टूबर से शुरू होने वाला टी20 विश्व कप भी है लेकिन इस वैश्विक माहामारी के कारण उसका भविष्य भी अधर में है। ऑस्ट्रेलिया में हालांकि देशभर में लागू लॉकडाउन कोविड-19 से ग्रसित लोगों की संख्या में कमी आयी है।

देश में सिर्फ 6,800 लोग इसके चपेट में आये है जिसमें से लगभग 100 की मौत हुई है। उन्होंने देश के स्वास्थ्यकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘ उम्मीद हैं कि उनके अच्छें कार्यों से हम भारत की मेजबानी कर पायेंगे। भारतीय टीम तीन-चार या चार-पांच महीने बाद यहां आ सकती है।’’

25 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ सब कुछ इतनी तेजी से बदल रहा कि कुछ अंदाज लगना मुश्किल है। उम्मीद है कि चीजें सही होगी।’’

ये भी पढ़ें : क्रीज का इस्तेमाल कर और प्रभावशाली हो सकते हैं युजवेंद्र चहल, मुश्ताक अहमद ने दी सलाह

( With agency input from Bhasa )

Latest Cricket News