18 दिसंबर को आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस आईपीएल में जयदेव उनादकट और अनकैप खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती को जहां सबसे अधिक 8.40 करोड़ रुपए मिले तो वहीं युवराज सिंह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को 1 करोड़ में खरीदा गया। लेकिन हाल ही में भारतीय पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बताया कि अगर कपिल देव आईपीएल नीलामी में होते तो उनकी कितनी बोली लगती।
हाल ही में आजतक के एक खास कार्यक्रम में कपिल देव और सुनील गावस्कर पहुंचे। इस कार्यक्रम के दौरान जब सुनील गावस्कर से एंकर ने पूछा कि अगर आईपीएल नीलामी में कपिल देव होते तो उनकी कितनी बोली लगती है। इस बात का जवाब देते हुए गावस्कर ने कहा कि अगर कपिल देव की अगर आज आईपीएल में होते तो उनकी बोली 25 करोड़ रुपए लगती।
उन्होंने आगे कहां कि हम अभी बात 7-8 करोड़ रुपए की कर रहे हैं, लेकिन कपिल देव की बोली 25 करोड़ रुपए की लगती। गावस्कर की इस बात का कपिल देव ने बड़े ही हांस्य अंदाज में जवाब दिया। कपिल देव ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में 25 करोड़ रुपए नहीं गिने है।
इस कार्यक्रम के दौरान गावस्कर ने 1983 क्रिकेट वर्ल्डकप कपिल देव की जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की शानदार पारी की भी जमकर तारीफ करी। गावस्कर ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट खेलने से लेकर कमेंट्री करने तक कभी दोबारा ऐसी पारी नहीं देखी। गावस्कर ने कहा कि उस समय टीम का स्कोर 17 रन पर 5 विकेट था और ऐसा लग रहा था कि टीम 70-80 पर सिमट जाएगी, लेकिन तब कपिल देव ने आकर वो करिश्माई पारी खेली।
Latest Cricket News