A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर: जानिए कौन सी टीम है टॉप पर, किसके हैं कितने प्वॉइंट

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर: जानिए कौन सी टीम है टॉप पर, किसके हैं कितने प्वॉइंट

क्वालीफायर मैच 25 मार्च तक खेले जाएंगे।

विश्व कप क्वालीफायर...- India TV Hindi विश्व कप क्वालीफायर ट्रॉफी

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर की शुरुआत हो चुकी है। जैसा कि उम्मीद की जा रही थी कि टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होगा, वैसा ही देखने को भी मिल रहा है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही उलटफेर देखने को मिला और खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही अफगानिस्तान टीम को पहले ही मैच में हार झेलनी पड़ी। इसके बाद अफगानिस्तान की हार का सिलसिला जारी रहा और मेजबान जिम्बाब्वे के हाथों भी हार झेलनी पड़ी। लगातार दो हार के बाद टीम के अभियान को गहरा झटका लगा। 

ग्रुप ए

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

प्वॉइंट्स

नेट रन रेट

आयरलैंड

2

2

0

0

0

4

+1.093

वेस्टइंडीज

1

1

0

0

0

2

+1.200

यूएई

2

1

1

0

0

2

+0.051

पपुआ न्यू गिनी

2

0

2

0

0

0

-0.800

नीदरलैंड्स

1

0

1

0

0

0

-2.38

 

ग्रुप बी

मैच

जीत

हार

टाई

कोई परिणाम नहीं

प्वॉइंट्स

नेट रन रेट

स्कॉटलैंड

2

2

0

0

0

4

+1.453

जिम्बाब्वे

2

2

0

0

0

4

+1.180

अफगानिस्तान

2

0

2

0

0

0

-1.54

हॉन्गकॉन्ग

1

0

1

0

0

0

-2.095

नेपाल

1

0

1

0

0

0

-2.32

 

टूर्नामेंट में अब तक 2 दिन के खेल की बात करें तो स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम ने अपना एक मैच जीता है। पपुआ न्यू गिनी की टीम को अब तक जीत का इंतजार है। तो वहीं, हॉन्गकॉन्ग, नेपाल, नीदरलैंड के लिए भी अब तक जीत टेढ़ी खीर नजर आई है।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली दो टीमें 2019 में होने वाले विश्व कप का हिस्सा बनेंगी। आईसीसी की तय तारीख तक जिन टीमों ने वनडे रैंकिंग में टॉप-8 स्थान हासिल किया था उन्हें 2019 विश्व कप में सीधा प्रवेश मिला। लेकिन टॉप-8 से बाहर रहने वाली टीमों को क्वालीफायर दौर से गुजरना पड़ रहा है। क्वालीफायर मैच 25 मार्च तक खेले जाएंगे। 

Latest Cricket News