A
Hindi News खेल क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर टीम पर होगा आईसीसी का कड़ा पहरा, फिक्सिंग रोकने के लिए उठाया ये कदम

वर्ल्ड कप में हर टीम पर होगा आईसीसी का कड़ा पहरा, फिक्सिंग रोकने के लिए उठाया ये कदम

पहली बार आईसीसी विश्व कप में सभी 10 टीमों के पास भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी रहेगा ताकि टूर्नामेंट को पाक साफ रखा जा सके।

<p>आईसीसी वर्ल्ड कप 2019</p>- India TV Hindi Image Source : ICC/TWITTER आईसीसी वर्ल्ड कप 2019

लंदन। पहली बार आईसीसी विश्व कप में सभी 10 टीमों के पास भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी रहेगा ताकि टूर्नामेंट को पाक साफ रखा जा सके। डेली टेलिग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी हर टीम के साथ एक भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी रखेगी जो अभ्यास मैचों से लेकर टूर्नामेंट के अंत तक साथ रहेगा।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘इससे पहले आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाइ के अधिकारी हर वेन्यू पर तैनात रहते थे। इसके कारण टीमों को टूर्नामेंट के दौरान कई अधिकारियों से संपर्क करना पड़ता था।’’

इसमें कहा गया, ‘‘अब एक ही अधिकारी हर टीम के साथ अभ्यास मैच से टूर्नामेंट के अंत तक रहेगा और उसी होटल में ठहरेगा जहां टीमें ठहरेंगी। उनके साथ अभ्यास और मैचों के लिये भी जायेगा।’’ यह विश्व कप को फिक्सिंग और भ्रष्टाचार से मुक्त रखने की आईसीसी की कवायद का हिस्सा है।

गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होने जा रहा है, जिसमें कुल 10 टीमें वर्ल्ड कप ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा।

Latest Cricket News