A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बदला नहीं, जीत की लय बरकरार रखने उतरेंगे: हरमनप्रीत कौर

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में बदला नहीं, जीत की लय बरकरार रखने उतरेंगे: हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में टीम को मिल रही जबरदस्त सफलता का श्रेय नये कोच रमेश पोवार को दते हुए कहा कि उनके आने से टीम की मानसिकता बदली है

Indian Women's Cricket Team- India TV Hindi Image Source : @BCCIWOMEN TWITTER Indian Women's Cricket Team

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में टीम को मिल रही जबरदस्त सफलता का श्रेय नये कोच रमेश पोवार को दते हुए कहा कि उनके आने से टीम की मानसिकता बदली है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से खेलेगी। आपको बता दें कि तुषार अरोठे की विवादास्पद हालात में रवानगी के बाद पोवार को भारतीय महिला टीम का कोच बनाया गया था। 

हरमनप्रीत ने सेमीफाइनल से ठीक पहले कहा, ‘‘हमारी रणनीति बेहतर हुई है और लक्ष्य बड़े हुए हैं। आत्मविश्वास भी बढ़ा है। मैं रमेश पोवार को इसका श्रेय देना चाहूंगी क्योंकि उनके आने के बाद से हमारा रवैया और मानसिकता बदली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखना होगा, बदला लेना नहीं।’’ इंग्लैंड ने पिछले साल 50 ओवरों के विश्व कप फाइनल में भारत को हराया था। भारतीय टीम ने अभी तक टी20 विश्व कप में अपने सारे लीग मैच जीते हैं। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमें वर्तमान में जीना होगा। फिलहाल हम अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जो बीत गया उसके बारे में सोचने की बजाय हमें लय कायम रखने पर फोकस करना होगा।’’

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा कि शुक्रवार का मुकाबला पिछले साल के विश्व कप से अलग होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ये अलग प्रारूप है, अलग टीम और अलग कप्तान है। अब 50 ओवरों के विश्व कप का प्रदर्शन मायने नहीं रखता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब सब कुछ सेमीफाइनल पर निर्भर करेगा। टी20 क्रिकेट में मैच के दिन कुछ भी हो सकता है। हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ 

Latest Cricket News