A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बनी शैफाली वर्मा, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को छोड़ा पीछे

आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बनी शैफाली वर्मा, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को छोड़ा पीछे

17 साल की यह बल्लेबाज पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान शीर्ष पर पहुंची थी। उन्होंने अब 23 और 47 रन की पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ा। 

Shafali Verma, Beth Mooney, Smriti Mandhana, Jemimah Rodriques, Lizelle Lee, Sophie Devine, Meg Lann- India TV Hindi Image Source : GETTY Shafali Verma

भारत की युवा बल्लेबाज शैफाली वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा में शानदार प्रदर्शन के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गयी है। यह 17 साल की बल्लेबाज पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के दौरान शीर्ष पर पहुंची थी। उन्होंने अब 23 और 47 रन की पारियां खेलकर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को पीछे छोड़ा। 

भारतीय टीम हालांकि तीन मैचों की सीरीज के पहले दोनों मैच हार गयी थी। आईसीसी के बयान के अनुसार साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लिजेल ली की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है लेकिन वनडे रैकिंग में उन्होंने एक सप्ताह बाद ही इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट से अपना शीर्ष स्थान गंवा दिया। ली पिछले मैच में 70 रन की पारी खेलने के दम पर टी20 रैकिंग में तीन पायदान ऊपर 11वें नंबर पर पहुंच गयी है।

यह भी पढ़ें- NZ vs BAN, 2nd ODI : टॉम लैथम के धमाकेदार शतक से न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा 

साउथ अफ्रीका की ही लॉरा वोलवार्ट पांच पायदान ऊपर 24वें, कप्तान सुन लुस पांच पायदान ऊपर 38वें और नाडिन डि क्लार्क सात पायदान ऊपर 74वें स्थान पर पहुंच गयी है। भारतीयों में दीप्ति शर्मा चार पायदान ऊपर 40वें स्थान पर पहुंच गयी हैं जबकि ऋचा घोष ने 59 स्थान की लंबी छलांग लगायी है और वह 85वें नंबर पर पहुंच गयी हैं। 

ऑलराउंडर हरलीन देओल बल्लेबाजी में 262 पायदान आगे 99वें और गेंदबाजों में 76 पायदान ऊपर 146वें स्थान पर काबिज हो गयी हैं। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ 34वें से 25वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। वनडे रैकिंग में बदलाव हुए हैं। 

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng, 1st ODI : सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के इस बड़े रिकॉर्ड पर होगी कोहली की नजर

भारतीय कप्तान मिताली राज एक पायदान ऊपर आठवें जबकि प्रिया पूनिया पांच पायदान आगे 53वें स्थान पर पहुंच गयी है। गेंदबाजों में गायकवाड़ आठ स्थान ऊपर 38वें स्थान पर काबिज हो गयी है। दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज 4-1 से जीती। इससे वह वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत पहले की तरह चौथे स्थान पर बना हुआ है।

Latest Cricket News