भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा ने पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली अंडर-19 टीम को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले से पहले शुभकामनाएं दीं। रोहित भी 2006 में अंडर-19 विश्व कप का फाइनल खेल चुके हैं और उस मैच में भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हरा दिया था।
रोहित ने कहा, ‘हम टेस्ट सीरीज के दौरान उनके प्रदर्शन पर नजर रखे हुए थे। उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली और हमारा मानना है कि इस टीम में कुछ खास है। राहुल द्रविड़ के कोच रहते हुए हम जानते हैं कि ये खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।’
रोहित ने आगे कहा, ‘उन्होंने जो भी मैच खेले उसमें अपने विरोधियों को करारी शिकस्त दी। उनकी तेज गेंदबाजी वास्तव में प्रभावशाली है और हर कोई उनकी गेंदबाजी के बारे में बात कर रहा है। मुझे उम्मीद है कि वे फाइनल में भी ऐसा प्रदर्शन करेंगे।’ आपको बता दें कि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। लीग चरण के पहले ही मैच में भारत ने कंगारुओं को शिकस्त दे दी थी और इस लिहाज से फाइनल में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
Latest Cricket News