A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: भारत ने 130 गेंदों में जीता मैच, जिम्बाब्वे को 10 विकेट से धोया

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: भारत ने 130 गेंदों में जीता मैच, जिम्बाब्वे को 10 विकेट से धोया

भारत ने ग्रुप लीग के अपने सारे मैच जीते।

भारत ने जिम्बाब्वे को...- India TV Hindi भारत ने जिम्बाब्वे को हराया

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारत की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। ग्रुप लीग के आखिरी मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। भारत ने मुकाबले को 21.4 ओवरों में ही जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने ग्रुप लीग का सफर सबसे ऊपर रहकर खत्म किया है। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इस मैच में शुभम गिल और हार्विक देसाई को ओपन करने का मौका दिया। गिल और देसाई ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और टीम इंडिया को आसान जीत दिला दी।

दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने आते ही जिम्बाब्वे के गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया और तेजी से रन बनाए। इस दौरान गिल कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आए और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वहीं दूसरे छोर पर टिककर खेल रहे देसाई ने भी अपना अर्धशतक ठोका। गिल ने 59 गेंदों में 90 रन, वहीं देसाई ने 73 गेंदों में 56 रन बनाए। इस दौरान जिम्बाब्वे का कोई भी गेंदबाज टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर अपना असर नहीं छोड़ सका और भारत ने आसानी से मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

इससे पहले  टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 48.1 ओवर में सिर्फ 154 रनों पर ढेर कर दिया। अब भारत को जीतने के लिए महज 155 रन बनाने होंगे। जिम्बाब्वे को इतने कम रन में समेटने का श्रेय जाता है अनुकूल सुधाकर रॉय को। रॉय ने 7.1 ओवर में 20 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह ने 2-2, रियान पराग, शिवम मावी ने 1-1 खिलाड़ी को आउट किया। जिम्बाब्वे की तरफ से मिल्टन शंबा ने सबसे ज्यादा (36) रन बनाए। 

Latest Cricket News