आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: भारत के सिर्फ 3 खिलाड़ियों से ही हार गई जिम्बाब्वे की टीम
भारत ने तीसरे मैच में जिम्बाब्वे की टीम को 10 विकेट से करारी मात दी।
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के तीसरे ग्रुप मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को आसानी से 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने लीग मैचों में अपना सफर ग्रुप में टॉप में रहकर खत्म किया। अब भारत की अगली चुनौती क्वार्टर फाइनल में होगी। वैसे तो कोई भी मैच पूरी टीम के सहयोग से जीता जाता है लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत के सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने ही मैच जिता दिया। दूसरे शब्दों में कहें तो जिम्बाब्वे ने भारत के 3 खिलाड़ियों के सामने ही घुटने टेक दिए। ये खिलाड़ी रहे शुभम गिल, हार्विक देसाई और अनुकूल रॉय। कैसे इन तीन खिलाड़ियों ने जिताया मैच? आइए आपको बताते हैं।
शुभम गिल (59 गेंदों में 90* रन): 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच में ओपनिंग में बदलाव किया और शुभम गिल, हार्विक देसाई को मौका दिया। गिल ने मौके का पूरा फायदा उठाया और क्रीज पर आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी शुरू कर दी। गिल ने जिम्बाब्वे के हर गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। गिल ने 59 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में गिल ने 13 चौके और 1 छक्का जड़ा।
अनुकूल रॉय ( झटके 4 विकेट): टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को सिर्फ 154 रनों पर ही समेट दिया। जिम्बाब्वे को इतने कम रनों में समेटने का श्रेय जाता है अनुकूल रॉय को। रॉय ने शानदार गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश करते हुए 7.1 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान गिल ने एक मेडन भी फेंका।
हार्विक देसाई (73 गेंदों में 56 रन): भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे हार्विक देसाई। देसाई ने ओपनिंग में गिल के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई और टीम इंडिया को जीत दिलाकर ही दम लिया। देसाई ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए। अपनी पारी में देसाई ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा भी बाकी खिलाड़ियों ने भी जीत में अहम योगदान दिया। लेकिन इन तीनों को जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के हीरो कह सकते हैं। तीनों ने शानदार प्रदर्शन कर भारत को धमाकेदार जीत दिलाई।