आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए भारत को बनाने होंगे 217 रन
ऑस्ट्रेलिया अपने कोटे के 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और ऑल आउट हो गई।
भारत को आईसीसी अंडर-19 विश्व कप जीतने के लिए 217 रन का लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 47.2 ओवरों में 216 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को चौथी बार विश्व कप जीतने के लिए 217 रन बनाने होंगे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोनाथन मेर्लो ने सबसे ज्यादा (76) रनों की पारी खेली। मेर्लो के अलावा जैक एडवर्ड्स ने (28) रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से ईशान पोरेल, शिवा सिंह, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटि ने 2-2, शिवम मावी ने 1 विकेट लिया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को जैक एडवर्ड्स और मैक्स ब्रायंट ने सधी हुई शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक होकर बल्लेबाजी शुरू की लेकिन जब स्कोर 32 रन पहुंचा तभी ब्रायंट (14) को पोरल ने आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी। इसके बाद स्कोर में 20 रन और जुड़े थे कि एडवर्ड्स (28) भी पोर्ल का दूसरा शिकार बन गए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया संभल पाता उससे पहले ही नागरकोटि ने कप्तान सांघा (13) को आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट सिर्फ 59 रन पर गिर गए।
3 विकेट गिर जाने के बाद मेर्लो और परम उप्पल ने स्कोर को आगे बढ़ाया और दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की। इस दौरान दोनों ने कमजोर गेंदों को बाउंड्री के बाहर भी पहुंचाया। मेर्लो और उप्पल ने स्को को 100 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। ये साझेदारी भारत के लिए खतरनाक साबित होती उससे पहले ही इनुकूल ने उप्पल (34) को आउट कर भारत की झोली में चौथा विकेट डाल दिया। हालांकि दूसरे छोर पर मेर्लो टिककर खेलते रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
मेर्लो ने पहले नाथन मैकस्वीनी के साथ मिलकर स्कोर को 150 के पार पहुंचाया और दोनों यहीं नहीं रुके। मैकस्वीनी मे मेर्लो का अच्छा साथ दिया और जरूरत के समय एक अच्छी साझेदारी की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की। शिवा सिंह ने मैकस्वीनी (23) को आउट कर भारत को पांचवीं सफलता दिलाई। हालांकि मेर्लो इसके बाद भी रन बनाते रहे और स्कोर को आगे बढ़ाते रहे। लेकिन भारतीय गेंदबाज भी लगातार विकेट लेते रहे और शिवा सिंह ने विल सदरलैंड (5) को आउट कर 191 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा दिया।
लगातार गिरते विकेटों के बीच भी मेर्लो का रन बनाना जारी रहा और उन्होंने बैक्स्टर हॉल्ट के साथ मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया। आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की कोशिश में मेर्लो (76) रन बनाकर आउट हो गए और अनुकूल रॉय ने भारत को सबसे बड़ी सफलता दिला दी। आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने 216 रन बनाए।