A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने पकड़ा अंडर-19 विश्व कप के फाइनल का सबसे बेहतरीन कैच

टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने पकड़ा अंडर-19 विश्व कप के फाइनल का सबसे बेहतरीन कैच

फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर हार्विक देसाई ने शानदार कैच लपका।

हार्विक देसाई- India TV Hindi हार्विक देसाई

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर हार्विक देसाई ने शानदार कैच लपका। देसाई ने नागरकोटि की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सांगा का हवा में उड़ते हुए कैच पकड़कर हर किसी को हैरान कर दिया। देसाई के कैच ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और कुछ ही पलों में आईसीसी ने भी कैच का वीडियो अपने पेज पर शेयर कर दिया।

भारत की पारी का 12वां ओवर फंका जा रहा था और कमलेश नागरकोटि अपना पहला ओवर कर रहे थे। ओवर की चौथी गेंद नागरकोटि ने ऑफ स्टंप के बाहर रखी। गेंद ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान सांघा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और लगभग पहली स्लिप पर खड़े खिलाड़ी के पास जाने लगी। इस बीच विकेटकीपर देसाई ने डाइव लगा दी। डाइव लगाने के दौरान देसाई पूरी तरह से हवा में थे।

देसाई ने हवा में ही गेंद को कैच कर लिया और फिर मैदान पर गिरे। गिरने के बाद भी देसाई ने गेंद को मैदान पर नहीं गिरने दिया और इस तरह से उन्होंने बेहतरीन कैच लेकर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया। वहीं दूसरी तरफ नागरकोटि भी सांघा का विकेट लेने के बाद गुस्से में जश्न मनाते देखे गए। नागरकोटि ने अपने पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा विकेट झटका।

Latest Cricket News