A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: भारतीय टीम की जीत की बड़ी बातें

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप: भारतीय टीम की जीत की बड़ी बातें

भारतीय टीम के लिए अब तक विश्व कप का सफर शानदार रहा है।

भारतीय टीम- India TV Hindi भारतीय टीम

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के आखिरी लीग मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद डाला। भारत ने मुकाबले को आसानी से जीत लिया और टीम इंडिया ने मैच में कभी भी जिम्बाब्वे को हावी नहीं होने दिया। इस मैच में जीत के साथ ही अब तक भारत के लिए विश्व कप का सफर शानदार रहा है। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम की जीत की बड़ी बातें।

लगातार 2 बार 10 विकेट से जीता मैच: भारतीय टीम ने इस विश्व कप में अपने आखिरी दो मैच 10 विकेट से जीते हैं। जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराने से पहले भारत ने पपुआ न्यू गिनी को भी 10 विकेट से धोया था। अब भारत अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में इंग्लैंड के बाद इस कारनामे को अंजाम देने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है। इंग्लैंड ने भी साल 2008 के अंडर-19 विश्व कप में लगातार 2 बार 10 विकेट से मैच जीता था।

ग्रुप मैचों में हासिल की धमाकेदार जीत: भारतीय टीम के लिए अब तक अंडर-19 विश्व कप का सफर किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। टीम ने अपने तीनों ही ग्रुप मैच धमाकेदार अंदाज में जीते। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से हराया और इसके बाद टीम ने पपुआ न्यू गिनी और जिम्बाब्वे को 10-10 विकेट से हराया।

शुभम गिल निकले सबसे आगे: जिम्बाब्वे के खिलाफ 90* रनों की पारी खेलने वाले शुभम गिल अब अंडर-19 वनडे मैचों में कम से कम 10 पारियों में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गिल ने चेतेश्वर पुजारा (76.75) को पीछे छोड़ा। 

Latest Cricket News