पाकिस्तान अंडर-19 टीम के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद हुरायरा ने कहा है कि भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल को वह आम मैचों की तरह ही लेंगे । पाकिस्तान ने हुरायरा की 76 गेंद में 64 रन की पारी के दम पर क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया ।
हुरायरा ने पाकिस्तान की जीत के बाद कहा ,‘‘ भारत और पाकिस्तान की आपसी प्रतिद्वंद्विता हमेशा से रही है । दबाव तो होगा लेकिन हमें इसकी आदत हो जायेगी ।’’
गत चैम्पियन भारत ने चार बार खिताब जीता है जबकि पाकिस्तान दो बार विजयी रहा है । इस टूर्नामेंट में भारतीय अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हरा कर प्रवेश किया है।
वहीं अंडर 19 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 9 बार हो चुकी है, इस दौरान भारतीय टीम को चार बार जीत मिली है जबकि 5 मैचों में पाकिस्तान ने बाजी मारी। आखिरी बार साल 2018 में अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइन में भारत और पाक की टक्कर हुई थी, जहां भारत ने पाकिस्तान को 69 रनों पर ऑलआउट कर मैच 203 रनों से जीता था। उस मैच के हीरो शुभमन गिल रहे थे जिन्होंने 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
Latest Cricket News