A
Hindi News खेल क्रिकेट खिलाड़ी नहीं आईसीसी तय करेगी कि अहमदाबाद की पिच खेल के लिए सही थी या नहीं : रूट

खिलाड़ी नहीं आईसीसी तय करेगी कि अहमदाबाद की पिच खेल के लिए सही थी या नहीं : रूट

रूट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण था। यह बल्लेबाजी के लिये बेहद मुश्किल थी। इसका फैसला खिलाड़ी नहीं करेंगे कि यह खेल के लिये उपयुक्त थी या नहीं। यह आईसीसी का काम है।’’  

ICC to decide whether Ahmedabad pitch was right for the game: Joe Root- India TV Hindi Image Source : BCCI ICC to decide whether Ahmedabad pitch was right for the game: Joe Root

अहमदाबाद। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने गुरुवार को कहा कि मोटेरा की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिये उपयुक्त थी या नहीं यह फैसला करना खिलाड़ियों का नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का काम है। इंग्लैंड दोनों पारियों में 112 और 81 रन आउट हो गया और भारत ने 10 विकेट से मैच जीता लेकिन रूट ने पिच को इसके लिये दोष देना उचित नहीं समझा। 

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड की हार के बाद पीटरसन ने भारतीय टीम प्रबंधन से की खास मांग, सचिन ने किया ये ट्वीट

उन्होंने हालांकि कहा कि आईसीसी को टेस्ट क्रिकेट के लिये अनुकूल पिच को लेकर विचार करना चाहिए। 

रूट ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण था। यह बल्लेबाजी के लिये बेहद मुश्किल थी। इसका फैसला खिलाड़ी नहीं करेंगे कि यह खेल के लिये उपयुक्त थी या नहीं। यह आईसीसी का काम है।’’

ये भी पढ़ें - भारत की जीत के साथ बदला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण

 उन्होंने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी के रूप में हमें जैसी भी परिस्थितियां हों उनमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।’’

रूट ने कहा कि उनकी टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा बैठी जो कि संभव लग रहा था। 

ये भी पढ़ें - IND v ENG : धोनी को पछाड़ कोहली बने घरेलू सरजमीं पर सबसे सफल टेस्ट कप्तान

उन्होंने कहा,‘‘हम निराश है। मुझे लगता है कि हमने मौके गंवाये विशेषकर पहली पारी में। हमारा स्कोर एक समय दो विकेट पर 71 रन था और हमारे पास बड़ा स्कोर करने का वास्तव में अच्छा मौका था। ’’ 

Latest Cricket News