A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, कोहली समेत 4 भारतीय टॉप-10 में

आईसीसी ने जारी की ताजा रैंकिंग, कोहली समेत 4 भारतीय टॉप-10 में

आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को जबरदस्त फायदा हुआ है।

विराट कोहली- India TV Hindi विराट कोहली

भले ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार गई हो लेकिन ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को जबरदस्त फायदा हुआ है। कोहली को 20 अंकों का फायदा हुआ है और अब उनके 900 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं। इसके अलावा रेटिंग प्वॉइंट के मामले में कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया और सुनील गावस्कर के बाद 900 या इससे ज्यादा रेटिंग प्वॉइंट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। कोहली से पहले गावस्कर के 916 रेटिंग प्वॉइंट थे। वहीं, तेंदुलकर के बेस्ट रेटिंग प्वॉइंट 898 थे।

आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो बल्लेबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में भारत के 2 बल्लेबाज हैं। कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है और वो इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर स्टीवन स्मिथ, दूसरे पर विराट कोहली, तीसरे पर जो रूट, चौथे पर केन विलियमसन, पांचवें पर डेविड वॉर्नर, छठे पर चेतेश्वर पुजारा, सातवें पर अजहर अली, आठवें पर हाशिण आमला, 9वें पर दिनेश चांडीमल और 10वें पर एलेस्टर कुक हैं।

गेंदबाजों की टॉप-10 रैंकिंग में भी भारत की तरफ से 2 खिलाड़ी लगातार बरकरार हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो पहले स्थान पर जेम्स एंडरसन, दूसरे पर कगीसो रबाडा, तीसरे पर रविंद्र जडेजा, चौथे पर जोश हेजलवुड, पांचवें पर आर अश्विन, छठे पर रंगना हैरत, सातवें पर वेर्नन फिलैंडर, आठवें पर नील वेग्नर, 9वें पर नाथन लायन और मिचेल स्टार्क हैं। आपको बता दें कि आईसीसी रैंकिंग में अश्विन, पुजारा को 1-1 स्थान का नुकसान हुआ है।

Latest Cricket News