पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है। इस टेस्ट मैच में 143 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद बाबर आजम ने ताजा रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाई है और अब वह विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और लाबुशेन के साथ टॉप 5 में शामिल हो गए हैं। बाबर आजम के टॉप 5 में शामिल होने से भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और डेविड वॉर्नर को 1-1 पायदान का नुकासन हुआ है। बता दें, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में इनिंग और 44 रनों से मात दी थी।
वहीं बॉलिंग रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज फिलेंडर को तीन पायदान के नुकसान होने की वजह से आर अश्विन, मोहम्मद शमी और जोश हेजलवुड को 1-1 पायदान का फायदा हुआ है।
बात ऑलरांडर की करें तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ धकड़ परफॉर्मेंस करने वाले बैन स्टोक्स को एक पायदान का फायदा हुआ है। वह भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को पछाड़ नंबर 2 पर पहुंच गए हैं।
More To Follow......
Latest Cricket News