पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी मेंस टी-20 विश्व कप 2021 में लगातार दो मुकाबलों में अर्धशतकीय पारियां खेली जिसकी मदद से वे आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर आ गए। उन्होंने इंग्लैंड के डाविड मलान को नंबर-2 पर धकेल दिया है।
बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रन और नामीबिया के खिलाफ 70 रन बनाए थे। नामीबिया को हरा कर पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। नामीबिया के खिलाफ पारी के बाद वे अपने करियर में छठी बार नंबर-1 बने हैं। 27 वर्षीय बाबर पहली बार नंबर-1 28 जनवरी 20218 में बने थे। वे फिलहाल वनडे प्रारूप में भी नंबर-1 बल्लेबाज हैं। बाबर के अब कुल 834 रेटिंग अंक हो चुके हैं जो मलान से 36 ज्यादा हैं।
इन रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी फायदा मिला है। टीम के दोनों ओपनर्स जोस बटलर और जेसन रॉय को पायदानों का फायदा मिला है। बटलर को 8 स्थान का फायदा मिला और वे फिलहाल नंबर-9 पर हैं। वहीं, रॉय को पांच पायदानों को फायदा मिला और वे 14वें स्थान पर आ गए हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा पहली बार नंबर-1 बने हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तीन विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के तब्रेज शाम्सी को नंबर-2 पर धकेला है, वे इस साल 10 अप्रैल से नंबर-1 बने थे।
NZ vs SCO T20 World Cup: स्कॉटलैंड के सामने होगी कीवी टीम की कड़ी चुनौती, ये हो सकती है आपकी ड्रीम टीम
चार्ट में टॉप-4 गेंदबाज रिस्ट स्पिनर हैं। इंग्लैंड के आदिल रशीद ने अफगानिस्तान के राशिद खान का तीसरा स्थान लिया है।
Latest Cricket News