A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना के चलते इस साल मुश्किल है टी20 विश्वकप का होना - एंड्रयू बालर्बिनी

कोरोना के चलते इस साल मुश्किल है टी20 विश्वकप का होना - एंड्रयू बालर्बिनी

आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालर्बिनी को लगता है कि इस साल के अंत में होने वाला टी-20 विश्व कप कोविड-19 के कारण नहीं हो सकता है।

Andrew Balbirnie- India TV Hindi Image Source : GETTY Andrew Balbirnie

डबलिन| कोरोना महामारी के बीच सभी प्रकार की खेल गतिविधियों को या तो ठप्प या रद्द किया जा चुका है। जिसके चलते सभी खिलाड़ी घर पर बैठे हुए हैं। इसी बीच क्रिकेट की वापसी को लेकर अब इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में होने वाले आईसीसी टी 20 विश्वकप पर भी कोरोना के काले बादल मंडराने लगे हैं। जिसके चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तो इस टूर्नामेंट को हर हाल में कराना चाहते हैं लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए इसके उपर भी संशय बरकरार है।

ऐसे में आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालर्बिनी को लगता है कि इस साल के अंत में होने वाला टी-20 विश्व कप कोविड-19 के कारण नहीं हो सकता है। उनका मानना है कि कोरोना के कारण इस साल अक्टूबर-नवंबर के बीच आस्ट्रेलिया में होने वाला  टी 20 विश्वको नहीं हो पाएगा।

एंड्रयू ने बीबीसी रेडियो से कहा, "मुझे चिंता है कि यह टूर्नामेंट नहीं हो पाएगा।"

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल सकता है पाकिस्तान, 18 मई को होगा फैसला

उन्होंने कहा, "आपको इसे व्यवस्था के हिसाब से देखना होगा।। 16 टीमें उस देश में आएंगी। जिस तरह से यह महामारी फैली है उसे देखते हुए कुछ ही दिनों में काफी कुछ हो सकता है। इसलिए हम अभी तक नहीं जानते हैं। यह काफी मुश्किल स्थिति है, लेकिन हम लड़ाई लड़ रहे हैं।"

इतना ही नहीं आयरलैंड के कप्तान ने विश्वकप से पहले ट्रेनिंग भी ना हो पाने के कारण चिंता जताते हुए कहा  एंड्रयू ने आगे कहा, "यह काफी अलग स्थिति है। इस ग्रीष्मकाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ है। इसलिए काफी लोग विश्व कप में बिना तैयारी के जाएंगे।"

ये भी पढ़ें : आखिर क्यों विराट कोहली को वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने कहा था बच्चा, बताई ये वजह

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते सभी प्रकार के खेलों को स्थगित या रद्द किया जा चुका है। जिसके चलते खेलों के सबसे बड़े महाकुम्भ टोक्यो ओलंपिक 2020 को भी एक साल के लिए टाला जा चुका है। ऐसे में बीसीसीआई ने दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया है। जबकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो हालांकि आईसीसी ने अभी तक टी20 विश्वकप के उपर कोई भी फैसला नहीं लिया है। इस तरह मैदान में क्रिकेट की वापसी उस समय कोरोना की स्थिति को देखते हुए होगी। जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में ये विश्वकप नहीं होता है तो उन्हें निजी तौर पर भी काफी नुकसान होगा।

( With Agency Inpt Ians )

Latest Cricket News