A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन करने पर यूएई के 3 खिलाड़ियों को किया निलंबित

आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन करने पर यूएई के 3 खिलाड़ियों को किया निलंबित

मोहम्मद नवीद पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है। उन पर साथ ही टी-20 लीग में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के दो नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है।

UAE- India TV Hindi Image Source : GETTY UAE

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन खिलाड़ियों मोहम्मद नवीद, कदीर अहमद और शाइमन अनवर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। मोहम्मद नवीद पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है। उन पर साथ ही टी-20 लीग में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के दो नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है।

कदीर अहमद पर नियम 2.4.4, 2.3.2 , 2.4.4, 2.4.5, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। वहीं अनवर पर 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है।

इन सभी के अलावा अजमान में क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले मेहरदीप छायाकर पर भी 2.4.6 के उल्लंघन का आरोप है। इन खिलाड़ियों के पास अपने ऊपर लगे आरोपों के लिए सफाई देने के लिए 16 अक्टूबर से 14 दिनों का समय है।

Latest Cricket News