A
Hindi News खेल क्रिकेट सरकार के हस्तक्षेप के चलते आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

सरकार के हस्तक्षेप के चलते आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

जिम्बाब्वे क्रिकेट पर लगे इस बैन के बाद अब उसका इसी साल अक्टूबर में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में उसकी भागीदारी खतरे में पड़ गई है।

सरकार के हस्तक्षेप के चलते आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES सरकार के हस्तक्षेप के चलते आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

गुरुवार को आईसीसी ने अपनी एनुअल कॉन्फ्रेंस में कड़ा फैसला लेते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट पर अनुशासन के सिद्धांतों का पालन नहीं करने के कारण आईसीसी ने यह फैसला लिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट पर लगे इस बैन के बाद अब उसका इसी साल अक्टूबर में पुरुष टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में उसकी भागीदारी खतरे में पड़ गई है।

आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने इस मामले को लेकर कहा, "हम किसी सदस्य को बैन करने के फैसले को हल्के में नहीं लेते हैं, लेकिन हमें अपने खेल को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रखना चाहिए। जिम्बाब्वे में जो हुआ है वह आईसीसी संविधान का एक गंभीर उल्लंघन है और हम इसे अनियंत्रित जारी रखने की अनुमति नहीं दे सकते।''

Latest Cricket News