A
Hindi News खेल क्रिकेट बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ICC का बड़ा फैसला, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों पर होगी ये कार्रवाई

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद ICC का बड़ा फैसला, आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों पर होगी ये कार्रवाई

 कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति में एलेन बॉर्डर, शॉन पोलाक, कर्टनी वाल्श और रिची रिचर्डसन हैं।

<p>कैमरुन बैनक्रॉफ्ट</p>- India TV Hindi कैमरुन बैनक्रॉफ्ट

कोलकाता: ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े गेंद से छेड़खानी विवाद के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया। 

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि जुर्माना इसका विकल्प नहीं है और अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति सजा के मौजूदा प्रावधान की समीक्षा करके सुझाव देगी जो डबलिन में 27 जून से तीन जुलाई तक होने वाले आईसीसी के सालाना सम्मेलन में रखे जायेंगे। 

रिचर्डसन ने आईसीसी की पांच दिवसीय बैठक के समापन के मौके पर कहा,‘‘हम गेंद से छेड़खानी और ऐसे सभी मसलों पर कड़ी सजा का प्रावधान करना चाहते हैं जिसमें विरोधी टीम , खेल , अंपायरों , प्रशंसकों और मीडिया के प्रति सम्मान का अभाव दिखता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हम क्रिकेट समिति से इसकी समीक्षा के लिये कहेंगे।’’ कुंबले की अध्यक्षता वाली क्रिकेट समिति में एलेन बार्डर, शान पोलाक, कर्टनी वाल्श और रिची रिचर्डसन हैं।

Latest Cricket News