इंग्लैंड के हाथों चौथा टेस्ट हारने के बाद भले ही टीम इंडिया को गहरा धक्का लगा हो। लेकिन हाल ही में आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग का ऐलान किया है और इसमें भारत के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। इस खबर के बाद भारत का सीरीज हारने का दुख थोड़ा कम हो सकता है। जी हां, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली ने ना सिर्फ अपनी नंबर-1 की कुर्सी बरकरार रखी है बल्कि उन्होंने अपने करियर के अब तक के सबसे ज्यादा रेटिंग प्वॉइंट भी हासिल कर लिए हैं। कोहली के अलावा इंग्लैंड के उभरते हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम कर्रन ने भी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है।
कोहली ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 46 और दूसरी पारी में 58 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही कोहली के अब 937 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं और ये उनके करियर के अब तक के बेस्ट रेटिंग प्वॉइंट हैं। कोहली के अलावा भारत के चेतेश्वर पुजारा भी अपने छठे स्थान पर बरकरार हैं और उनके भी रेटिंग प्वॉइंट में इजाफा हुआ है। पुजारा ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया था और अब उनके 798 रेटिंग प्वॉइंट हो गए हैं।
इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार ऑल राउंडर सैम कर्रन ने अब तक सीरीज में बेहद लाजवाब प्रदर्शन किया है और इसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी मिला है। चौथे टेस्ट में 78 और 46 रनों की पारी खेलने वाले कर्रन को 29 स्थानों का फायदा हुआ है और वो 43वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी उन्हें जबरदस्त फायदा हुआ है। ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में कर्रन को 27 स्थानों का फायदा हुआ है और वो 15वे स्थान पर पहुंच गए हैं।
Latest Cricket News