A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस शामिल हुआ नेपाल का कुशल भुरतेल, बाबर आजम और फखर जमां से है टक्कर

आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस शामिल हुआ नेपाल का कुशल भुरतेल, बाबर आजम और फखर जमां से है टक्कर

24 साल के भुरतेल पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। 

ICC Player of the Month, Nepal, Kushal Bhurtel, Babar Azam, Fakhar Zaman- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@KUSHALBHURTEL1 Kushal Bhurtel

नेपाल के कुशल भुरतेल अप्रैल महीने के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड पाने की रेस में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम और फखर जमां को चुनौती देंगे। 24 साल के भुरतेल पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। 

उन्होंने हाल में मलेशिया और नीदरलैडस के खिलाफ ट्राइंगुलर सीरीज जीतने में नेपाल की मदद है। उन्होंने सीरीज में 278 रन बनाए थे। भुरतेल ने अपने टी 20 करियर के पहले तीन मैचों में 62, 61 और 62 रनों की पारी खेली थी।

जमां ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 302 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने दो शतक जड़े थे। 

आजम ने उस सीरीज में 103 और 94 रनों की पारी खेली थी। अपने प्रदर्शन की बदौलत वह वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर नंबर वन बने थे।

Latest Cricket News