ICC वनडे रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, भारत को पछाड़कर 5 साल बाद ये टीम बनी दुनिया की नंबर-1 टीम
वनडे रैंकिंग में हुआ बड़ा फेरबदल, 5 साल बाद दुनिया की नंबर एक टीम बना ये देश।
आईसीसी वनडे रैंकिंग का ऐलान कर दिया गया है और रैंकिंग में टीम इंडिया को झटका लगा है। भारतीय टीम को नंबर-1 के स्थान से नीचे खिसकना पड़ा है और टीम ने अपनी बादशाहत गंवा दी है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल रही इंग्लैंड टीम को रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है और टीम पांच साल के बाद यानि जनवरी 2013 के बाद पहली बार वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंची है। इंग्लैंड की टीम ने आईसीसी विश्व कप 2015 में बेहद खराब खेल दिखाया था और इसके बाद टीम की काफी किरकिरी भी हुई ती। लेकिन विश्वकप के बाद इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया और 5 साल के बाद पहली बार वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गई।
आईसीसी की जारी ताजा वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम को 8 अंकों का फायदा हुआ है और टीम के 125 प्वॉइंट हैं। इंग्लैंड के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय टीं है। भारत को 1 अंक का नुकसान उठाना पड़ा है और टीम के 122 प्वॉइंट हैं। तीसरे नंबर पर 113 प्वॉइंट के साथ दक्षिण अफ्रीका, चौथे पर 112 प्वॉइंट के साथ न्यूजीलैंड, पांचवें पर 104 प्वॉइंट के साथ ऑस्ट्रेलिया, छठे पर 102 प्वॉइंट के साथ पाकिस्तान, सातवें पर 93 प्वॉइंट के साथ बांग्लादेश, आठवें पर 77 प्वॉइंट के साथ श्रीलंका, 9वें पर 69 प्वॉइंट के साथ वेस्टइंडीज और 10वें पर 63 प्वॉइंट के साथ अफगानिस्तान की टीम है।
आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम ही दुनिया की एकमात्र टीम है जो खेलों के तीनों फॉर्मेट में टॉप-3 में है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार खेल दिखाया था और वनडे, टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम विश्व कप के बाद से ही लगातार शानदार खेल दिखा रही है और यही कारण है कि टीम ने 5 साल के बाद वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।