A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC ने इस दशक की सबसे धाकड़ टेस्ट टीम का किया ऐलान, दो भारतीय खिलाड़ीयों को मिली जगह

ICC ने इस दशक की सबसे धाकड़ टेस्ट टीम का किया ऐलान, दो भारतीय खिलाड़ीयों को मिली जगह

आईसीसी ने पिछले एक दशक के चुनिंदा क्रिकेट खिलाड़ियों को चुनकर पिछले एक दशक की टेस्ट टीम का ऐलान किया है।

Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट कौंसिल ( आईसीसी ) ने साल 2011 से लेकर साल 2020 तक के पिछले एक दशक के चुनिंदा क्रिकेट खिलाड़ियों को चुनकर पिछले एक दशक की टेस्ट टीम का ऐलान किया है। जिसमें भारत के दो खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस टीम के कप्तान विराट कोहली बने हैं जबकि उनके अलावा एक और अन्य खिलाड़ी स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन को जगह मिली है। 

आईसीसी ने इस टीम की जानकारी अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिए दी है। इस टीम के ओपनिंग बल्लेबाज इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलियस्टर कुक और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को जगह मिली है। जबकि इसके बाद तीन नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और और चार नंबर पर कप्तान विराट कोहली को जगह दी गई है। 

वहीं कोहली के बाद नंबर पांच पर स्टीव स्मिथ को चुना गया है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में श्रीलंका के कुमार संगाकारा को जगह मिली है। 

जबकि पिछले दशक की टीम में ऑल राउंडर के रूप में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और भारत के स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन को जगह मिली है। जबकि तेज गेंदबाज के रूप में भारत के एक भी गेंदबाज को जगह नहीं मिली है। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड, और जेम्स एंडरसन को जगह मिली है। 

टेस्ट टीम इस प्रकार है:- विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियम्सन, स्टीव स्मिथ, कुमार संगाकारा (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, डेल स्टेन, स्टुअर्ड ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

 

Latest Cricket News