न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे के दौरान आईसीसी ने कीवी टीम के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और बांग्लादेश के ऑलराउंडर महमुदुल्लाह पर ऐक्शन लिया है। दोनों खिलाड़ियों पर मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है। बोल्ट पर अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिए 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि महमुदुल्लाह पर क्रिकेट के सामान के अनादर के लिए 10 प्रतिशत जुर्माना लगा है।
बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी महमुदुल्लाह ने आउट होने के बाद बाउंड्री पर बल्ला मारा था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने रविवार को जुर्माना लगाए जाने की जानकारी दी है। इन दोनों खिलाड़ियों के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है।
आपको बता दें कि दूसरे वनडे मैच में भी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार खेल दिखाया और बांग्लादेश को हरा दिया। कीवी टीम ने दूसरे वनडे को आठ विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
Latest Cricket News