ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर आईसीसी ने बड़ा एलान किया है। आईसीसी के स्पोकपर्सन ने यह साफ कर दिया है कि टी-20 विश्व कप को स्थगित करने का अभी एलान नहीं किया गया है और गुरुवार को होने वाली टेली कॉन्फ्रेंसिंग में इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
इसके अलावा आईसीसी के स्पोकपर्सन ने यह साफ किया कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की तैयारी अपने तय कार्यक्रम के आधार पर जारी है।
इससे पहले आईसीसी बोर्ड मेंबर के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने के शर्त पर पीटीआई से कहा, ''गुरुवार को होने वाली बैठक में टी-20 विश्व कप स्थगित करने पर विचार विमर्श महज अब औपचारिक रह गया है। अब बस इसकी घोषणा की जानी बाकी है।''
उन्होंने कहा, ''टी-20 विश्व कप के इस साल आयोजन होने की संभावना बहुत ही कम है और मुझे नहीं लगता है इस फैसले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बाकी अन्य बोर्ड को किसी तरह की कोई परेशानी होगी।''
हालांकि आईसीसी बोर्ड मेंबर अधिकारी की बात में कितनी सच्चाई है यह कल बोर्ड मिटिंग के बाद साफ हो जाएगा।
वहीं अगर इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप स्थगित किया जाता है तो कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित समय के लिए स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अक्टूबर-नवंबर में आयोजन का विंडो मिल जाएगा।
Latest Cricket News