अभी कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने भारतीय क्रिकेटरों के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान सेना की विशेष कैप पहनने के लिये आईसीसी से कार्रवाई की मांग की थी और विराट कोहली की टीम पर खेल में राजनीति करने का आरोप लगाया था। लेकिन अब आईसीसी ने पाकिस्तान की इस मांग को नकार दिया है। आईसीसी ने सोमवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में वनडे मैच के दौरान सेना की कैप (camouflage) पहनने की अनुमति दी गई थी। पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिये पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने साथी क्रिकेटरों को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में सेना की विशेष कैप दे थी। खिलाड़ियों ने अपनी मैच फीस भी राष्ट्रीय रक्षा कोष में दी थी।
जिसके बाद पाकिस्तान के विदेशी मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को इसके बारे में कुछ करना चाहिए। हालांकि अब आईसीसी ने पाकिस्तान के दावे की हवा निकाल दी। आईसीसी के प्रवक्ता क्लेयर फर्लांग ने सोमवार को एक ई-मेल में द एसोसिएटेड प्रेस को बताया, "बीसीसीआई ने धन जुटाने और शहीद सैनिकों की याद में टोपी पहनने की अनुमति मांगी थी और उसे इसकी अनुमति दे दी गयी थी।’’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इस संबंध में कड़ा पत्र भेजा था और इस तरह की टोपी पहनने के लिये भारत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस संबंध में आईसीसी को कड़े शब्दों में लेटर लिखा था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अहसान मनी ने कराची में रविवावर रात को पत्रकारों को बताया, 'हमने सख्ती के साथ आईसीसी को अपनी पॉइंट्स बता दिए हैं और अब इस में कोई ऊहापोह या कंन्फ्यूजन नहीं है।' उन्होंने कहा, 'अपने वकीलों से सलाह-मशविरा कर के हम अगले 12 घंटों में आईसीसी को एक और पत्र भेजेंगे।'
Latest Cricket News