दुबई| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका के स्पिनर निसर्ग पटेल को फिर से गेंदबाजी करने की छूट दे दी है। आईसीसी ने पटेल के एक्शन को वैध पाए जाने के बाद यह फैसला किया। 11 फरवरी, 2020 को काठमांडू (नेपाल) में ओमान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप लीग 2 के दौरान गेंदबाजी करते हुए पटेल के एक्शन को संदिग्ध पाया गया था। तब से उन पर गेंदबाजी को लेकर प्रतिबंध जारी था।
आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, एक विशेषज्ञ पैनल ने पटेल की रीमॉड बॉलिंग एक्शन के वीडियो फुटेज का अध्ययन किया, और निष्कर्ष निकाला कि कोहनी के विस्तार की मात्रा सहनशीलता के 15 डिग्री के स्तर के भीतर थी।
पिछले साल नवंबर में उनकी गेंदबाजी एक्शन को दोबार अवैध माना गया था। उस समय, एक स्वतंत्र आईसीसी मूल्यांकन से पता चला था कि पटेल के गेंदबाजी एक्शन में कोहनी के विस्तार की मात्रा अभी भी आईसीसी के नियमों में अनुमति के 15 डिग्री के स्तर से ऊपर थी।
32 वर्षीय ने अब तक अमेरिका के लिए 8 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 7 और 5 विकेट लिए हैं।
Latest Cricket News