A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत में होने वाले 2023 आईसीसी विश्वकप की तारीखों में भी हुआ बदलाव, जानिए कब होगा फ़ाइनल

भारत में होने वाले 2023 आईसीसी विश्वकप की तारीखों में भी हुआ बदलाव, जानिए कब होगा फ़ाइनल

आईसीसी ने स्थगित हुए 2020 टी20 विश्वकप को अगले साल में कराने का प्लान बनाया है। जबकि दो अन्य टूर्नामेंट की तारीखों में भी बदलाव किया है। जिसमें भारत में होने वाले साल 2023 का विश्वकप भी शामिल है।

Cricket World Cup Trophy- India TV Hindi Image Source : GETTY Cricket World Cup Trophy

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप कोविड-19 महामारी के कारण सोमवार को स्थगित कर दिया, जिससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड़ (बीसीसीआई) के लिए अक्टूबर-नवंबर मे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आयोजन का रास्ता साफ हो गया। 

इतना ही नहीं मीटिंग में स्थगित हुए 2020 टी20 विश्वकप को अगले साल में कराने का प्लान बनाया है। जबकि दो अन्य टूर्नामेंट की तारीखों में भी बदलाव किया है। जिसमें भारत में होने वाले साल 2023 का विश्वकप भी शामिल है।

आईसीसी 2020 टी20 विश्वकप को स्थगित करके अगले साल अक्टूबर से नवम्बर के बीच 2021 में कराने का प्लान बताया है। जिसके चलते फ़ाइनल की तारिख 14 नवम्बर निर्धारित की गई हैं। 
वहीं आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2022 को भी अक्टूबर से नवंबर के बीच कराने का प्लान बनाया है। जिसका फ़ाइनल मैच 13 नवम्बर 2022 को खेला जाएगा। जबकि साल 2023 में भारत में होने वाला विश्वकप भी अब मार्च के बजाए अक्टूबर से नवंबर के बीच 2023 में खेला जाएगा। जिसका फ़ाइनल मुकाबला 26 नवम्बर को खेला जाएगा। 

जिसको लेकर आईसीसी के बयान में कहा गया, ‘‘ आज की बैठक में आईअीसी बोर्ड (आईसीसी की वाणिज्यिक इकाई) ने कोविड-19 के कारण प्रभावित क्रिकेट को पूरा करने के लिए अगले तीन साल के कैलेंडर में ज्यादा स्पष्टता लाने की कोशिश की ताकि सबसे अच्छा अवसर मिल सके।’’ 

बता दें कि भारत में पहले साल 2022 में टी20 विश्वकप जबकि उसके बाद साल 2023 में वनडे विश्वकप खेला जाएगा। इस तरह साल 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत में विश्वको जीतने के बाद एक बार फिर टीम इंडिया साल 2023 में अपनी घरेलू सरजमीं पर क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट खेलेगी।

Latest Cricket News