ICC Champions Trophy: जब सुनील गावस्कर ने निकाली सचिन तेंदुलकर की आवाज़
लंदन: चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने अपनी मिमिकरी कला की एक बानगी पेश की। बाच चल रही थी वीरेंद्र सहवाग के कमेंटटर बनने के सफर के बारे में।
वीरु ने कहा कि जब उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ घातक गेंदबाज़ी की थी उसके बाद रवि शास्त्री ने उनका इंटरव्यूह लिया था लेकिन उन्हें डर लग रहा था कि कहीं सवाल अंग्रेज़ी में न हो क्योंकि तब उन्हें अंग्रेज़ी बिल्कुल नहीं आती थी। उनके लिए तब मुसीबत शुरु हो गई जब रवि शास्त्री ने अंग्रेज़ी में ही सवाल दागने शुरु कर दिए। इस पर रवि शास्त्री ने कहा कि उन्हें तभी पता चल गया था कि सहवाग आगे चलकर कमेंटेटर बनेगा। इस पर वीरु ने कहा कि वह और सचिन ड्रेसिंग रुम में कमेंट्री किया करते थे और वह रवि बनते थे और सचिन गावस्कर।
इस पर गावस्कर ने चुटकी लेते हुए कहा कि वह जानना चाहेंगे कि सचिन उनकी नक़ल कैसे करता था और फिर गावस्कर ने ख़ुद सचिन की आवाज़ निकाली।