A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Champions Trophy: पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में, श्रीलंका को 3 विकेट से हराया

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में, श्रीलंका को 3 विकेट से हराया

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अंतिम मैच में रोमांचक मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान ने श्रीलंका ने 3 विकटों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

Sarfaraz Ahmed | Getty Images- India TV Hindi Sarfaraz Ahmed | Getty Images

कार्डिफ: ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अंतिम मैच में रोमांचक मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान ने श्रीलंका ने 3 विकटों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को 49.2 ओवरों में 236 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस मामूली से लक्ष्य को पाकिस्तान ने कप्तान सरफराज अहमद (61 नॉटआउट) और मोहम्मद आमिर (28 नॉटआउट) के बीच हुई संघर्ष पूर्ण साझेदारी के दम पर 44.5 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी तब आई जब पाकिस्तान ने अपने सात विकेट 162 के कुल स्कोर पर ही खो दिए थे। यहां से सरफराज ने जिम्मेदारी ली और आमिर के साथ मिलकर टीम को जीत दिला ले गए। पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने 36 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली।

इससे पहले, श्रीलंका के बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ विकेट पर पांव नहीं जमा सके और लगातार विकेट खोकर टीम 236 रनों पर ही सिमट गई। श्रीलंका के लिए निरोशन डिकवेला ने सर्वाधिक 73 रन बनाए।

Latest Cricket News