A
Hindi News खेल क्रिकेट आईसीसी वनडे रैंकिंग में 4 नये देशों को मिली जगह, टीमों की कुल संख्या पहुंची 16

आईसीसी वनडे रैंकिंग में 4 नये देशों को मिली जगह, टीमों की कुल संख्या पहुंची 16

आईसीसी ने वनडे रैंकिंग को लेकर लिया बड़ा फैसला, 4 नये देशों को दी जगह।

<p>नेपाल क्रिकेट टीम के...- India TV Hindi नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

आईसीसी ने बड़ा फैसला लेते हुए वनडे रैंकिंग में 4 नये देशों को जगह दी है। इसके साथ ही अब टेस्ट खेलने वाले 12 देशों के अलावा 4 और देश भी वनडे रैंकिंग में शामिल हो गए हैं। 4 नये देशों के जुड़ने के बाद वनडे रैंकिंग में कुल 16 टीमें हो गई हैं। आईसीसी ने जिन 4 देशों को वनडे रैंकिंग में जगह दी है वो हैं स्कॉटलैंड, नीदरलैंड्स, नेपाल और यूएई। स्कॉटलैंड के फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में 28 अंक हैं और वो 13वें स्थान पर है। इसके बाद 14वें पर 18 अंकों के साथ यूएई, 15वें पर 13 अंकों के साथ नीदरलैंड्स और 16वें पर नेपाल है।

नेपाल के अभी एक भी अंक नहीं हैं। लेकिन जैसे ही वो 4 वनडे मैच खेल लेगा वैसे ही उसके खाते में भी अंक जुड़ जाएंगे। नीदरलैंड ने पिछले साल आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग चैंपियनशिप को जीतकर वनडे का दर्जा हासिल किया था। वहीं, बाकी के 3 देशों ने साल 2018 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर के जरिये वनडे का दर्जा हासिल किया है। भले ही वनडे खेलने वाले देशों की संख्या अब 16 हो गई हो लेकिन आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 सिर्फ 10 देश ही खेल सकेंगे।

आईसीसी वनडे रैंकिंग की बात करें तो इंग्लैंड की टीम 125 अंकों के साथ पहले, भारत 122 अंकों के साथ दूसरे, दक्षिण अफ्रीका 113 अंकों के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड 112 अंकों के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलिया 104 अंकों के साथ पांचवें, पाकिस्तान 102 अंकों के साथ छठे, बांग्लादेश 93 अंकों के साथ सातवें, श्रीलंका 77 अंकों के साथ आठवें, वेस्टइंडीज 69 अंकों के साथ 9वें, अफगानिस्तान 63 अंकों के साथ 10वें, जिम्बाब्वे 55 अंकों के साथ 11वें और आयरलैंड की टीम 38 अंकों के साथ 12वें स्थान पर है। 

Latest Cricket News